Thursday 6th of February 2025

राजधानी में कुकर्म के बाद 10 वर्षीय मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  July 11th 2023 12:21 PM  |  Updated: July 11th 2023 12:21 PM

राजधानी में कुकर्म के बाद 10 वर्षीय मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

लखनऊ(जय कृष्णा): लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिले 10 वर्षीय बच्चे के शव मामले में पीएम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दरिंदों ने मासूम की कुकर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को दुपट्टे से बांधकर पेड़ के सहारे लटका दिया गया। मासूम की हत्या के बाद उसकी मौत को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। 

दरअसल, लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला दस वर्षीय मासूम रविवार की देर शाम करीब पांच बजे घर से साइकिल लेकर निकला था। उसने अपनी साइकिल गांव के पास अपने दूसरे मकान में बाबा के पास खड़ी कर दी थी। उसके बाद वह घर के लिए पैदल ही निकला था, लेकिन कई घंटों का वक्त बीत जाने के बावजूद वह घर वापस नहीं आया, तो परिजनों की बेचैनी शुरू हुई। मासूम के परिजनों ने उसे आसपास के इलाके में खोजना शुरू कर दिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। 

सोमवार सुबह बच्चे का शव उसके दूसरे घर के पीछे उसी की बाग में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन भी बेसुध हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने मासूम का शव फंदे से नीचे उतारा। 

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम के साथ कुकर्म और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब तक पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है, कि बच्चा जब अपने दूसरे घर पर साइकिल खड़ी करने के बाद वापस लौट रहा था, तब उसे बहला-फुसलाकर या जबरन अगवा कर आरोपी अपने साथ ले गए। उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने कुकर्म किया। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के साथ बेरहमी से कुकर्म किया गया। जिससे प्राइवेट पार्ट भी बाहर आ गए थे। इस दौरान मासूम ने खुद को बचाने की भी भरसक कोशिश की होगी, लेकिन आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। आशंका है, कि वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस के शक की सुई मासूम के करीबियों पर भी है। 

मासूम की हत्या के बाद उसके शव को जमीन से करीब 20 फीट की ऊंचाई पर एक पेड़ में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटकाया गया था। ऐसे में वारदात के दौरान कम से कम दो या तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है। चूंकि पेड़ पर चढ़कर मासूम के शव को फंदे से लटकाना किसी एक युवक के बस की बात होना मुश्किल है। आशंका है, कि एक या दो आरोपियों ने पेड़ पर चढ़कर रस्सी बांधी होगी फिर नीचे खड़े युवक ने मासूम के शव को फंदे से बांधकर लटका दिया होगा।

घटना के बाद परिजन बेहाल है। स्थानीय पुलिस ने मासूम के पिता से भी घटना के बारे में बातचीत की। हालांकि उन्होंने गांव या गांव के बाहर किसी भी युवक से किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। पुलिस वारदात के पीछे आपसी रंजिश के एंगल पर भी जांच कर रही है।

आरोपियों की बदनीयती का शिकार हुआ मासूम निजी स्कूल में कक्षा 5 वीं का छात्र था। वह अपने घर में सभी सभी भाइयों में भी सबसे छोटा था। ‌ मृतक मासूम के पिता रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालते हैं। घर के का छोटा बेटा होने के कारण घर वालों के साथ आस-पड़ोस में भी वह सबका लाड़ला था। ग्रामीणों के मुताबिक मासूम के पिता का भी किसी से कभी कोई विवाद नहीं हुआ। ऐसे में उसके बेटे के साथ किसी ने इस तरह की हैवानियत क्यों की....यही सवाल सभी की जुबान पर है। डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network