Thursday 3rd of April 2025

यूपी के तीन जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे: 4 की गई जान, मैनपुरी में 300 मीटर घिसटती चली गई कार, हरदोई में 3 दोस्तों की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  April 02nd 2023 01:07 PM  |  Updated: April 02nd 2023 01:07 PM

यूपी के तीन जिलों में दर्दनाक सड़क हादसे: 4 की गई जान, मैनपुरी में 300 मीटर घिसटती चली गई कार, हरदोई में 3 दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश में तीन जगह हुए अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है. पहला हादसा मैनपुरी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ, दूसरा हरदोई और तीसरा प्रयागराज दिल्ली हाईवे पर हुआ है.

मैनपुरी: DCM से टकराकर 300 मीटर घिसटती चली गई कार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गई. वहीं दो  कार सवार घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले अजय कुमार, जगजीत और फिरोजाबाद के रहने वाले मनीष रविवार की सुबह दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे कार एक्सप्रेस-वे पर आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी. डीसीएम में फंसकर कार करीब 300 मीटर तक घिसटती चली गई.

हरदोई: सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. इस हादसे में तीन दोस्तों ने अपनी जान गवां दी. यही नहीं एक दोस्त का शव हादसे की जगह से एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला. जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त गांव जजवासी के रहने वाले हैं. बीती देर रात तीनों बाइक पर सवार होकर हरदोई जनपद के सांडी से अपने गांव जजवासी जा रहे थे. इसी दौरान सांडी हरदोई मार्ग पर माझिया गांव के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें तीन जिंदगियां खत्म हो गईं. मृतकों की पहचान अनिल (35), विन्नू (30), लुक्का (25) के रूप में हुई है.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि ये हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ है. माझिया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने से मौके पर ही बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई. दो दोस्तों के शव रात में ही बरामद कर लिए गए, लेकिन तीसरा शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर तालाब के पास मिला. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच रही है.

कानपुर: ट्रेलर-डंपर की टक्कर के बाद लगी आग

प्रयागराज-दिल्ली हाईवे पर शनिवार देर रात एक ट्रेलर और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर और ट्रेलर दोनों में ही आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते दोनों वाहनों के चालक और हेल्पर को बाहर निकाल लिया गया और उनकी जान बच गई.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network