पिज्जा हब के प्राइवेट केबिन में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के साथ हुआ कांड, हसनैन और अयान ने किया खेल
ब्यूरो: Auraiya: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां पिज्जा हब पर बड़ी कार्रवाई की है। पिज्जा हब पर आरोप है कि यहां के बने केबिनों में बैठने वाले लड़के-लड़कियों के गुप्त वीडियो बनाकर उन्हें वायरल किया जाता था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पिज्जा हब पर छापेमारी कर पर्दाफाश कर दिया है।
पर्दाफाश कैसे हुआ?
बिधूना पुलिस को शिकायत पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें जायका पिज्जा हब पर आरोप लगाए गए थे। आरोप था कि अछल्दा रोड पर स्थित इस पिज्जा हब में लड़के-लड़कियों के बैठने के लिए प्राइवेट केबिन बने हुए हैं। आरोप था कि इन केबिनों में छोटे-छोटे छेद बनाकर लोगों के गुप्त वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया जाता था।
शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने पिज्जा हब पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि केबिनों के अंदर छोटे छेद बने हुए थे, जिसका प्रयोग वीडियो बनाने के लिए किया जाता था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान हसनैन और अयान नाम के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।