Wednesday 26th of March 2025

औरेया में मेरठ जैसा कांड, मुंहदिखाई के पैसों से प्रेमी संग मिलकर दी पति की हत्या की सुपारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 25th 2025 01:00 PM  |  Updated: March 25th 2025 01:00 PM

औरेया में मेरठ जैसा कांड, मुंहदिखाई के पैसों से प्रेमी संग मिलकर दी पति की हत्या की सुपारी

ब्यूरो: UP News: शादी के 15 दिनों के बाद औरैया में एक पत्नी की हत्या कर दी गई। अपने प्रेमी को एक लाख रुपये देकर महिला ने अपने पति की हत्या कराई। दावा किया गया है कि पत्नी ने इसके लिए जेवरात बेचे और मुंह दिखाई में मिले पैसों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार, उनके प्रेमी और कथित पत्नी सहित दो अन्य दोस्तों को हत्या के सिलसिले में हिरासत में ले लिया गया है।

 

प्रगति यादव को आरोपी महिला के रूप में नामित किया गया है। 5 मार्च को, प्रगति ने दिलीप से शादी की, लेकिन वह उससे नाखुश थी क्योंकि वह अनुराग नाम के किसी व्यक्ति से प्यार करती थी। प्रगति घर वालों के कहने और दबाव में शादी की थी। यह घटना मेरठ की घटना के कुछ पहलुओं से मिलती जुलती है। मेरठ में मुस्कान ने अपने पति को अपने प्रेमी साहिल के साथ एक भयानक तरीके से मार डाला, फिर मृत शरीर को सीमेंट में इकट्ठा किया और इसे ड्रम में उकेरा। औरैया में भी घटना की वजह प्रेम प्रसंग ही बना, जहां एक बेगुनाह पति को अपनी जान बेवजह गंवानी पड़ी।

 

एसपी ने क्या कहा?

पुलिस ने कहा कि अभियुक्त अनुराग, जिसे मनोज यादव के नाम से भी जाना जाता है, वह प्रगति यादव से प्यार करता था। 5 मार्च, 2025 को प्रगति ने दिलीप से शादी की। शादी से प्रगति खुश नहीं थी। शादी के बाद से प्रगति और उसके प्रेमी को मिलने में परेशानी होने लगी थी। प्रगति ने अपने प्रेमी को फोन पर कहा कि तुम दिलीप को रास्ते से हटा दो। फिर दोनों ने प्लान बनाया कि दिलीप को किसी से मरवा दिया जाए। जिसके बाद प्रेमी अनुराग ने रामजी नागर से बात की। दोनों ने दो लाख रुपये देकर दिलीप को मारने की योजना बनाई और एक लाख रुपये नागर को दिए। 

जानकारी के मुताबिक, प्रगति ने इन पैसों का इंतजाम अपने गहने बेचकर और मुंह दिखाई में मिले पैसों से किया। इसके बाद तीनों लोग दिलीप को अपने साथ लेकर गए। फिर उसके साथ पहले खूब मारपीट की और लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वे प्रगति से बचे हुए 1 लाख रुपये और लेने जा रहे थे। थाना सहार और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने इन सभी आरोपियों को सोमवार, 24 मार्च को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 तमंचा, चार जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network