Tuesday 20th of January 2026

Bareilly: 250 साल बाद कब्जा मुक्त हुआ बरेली का गंगा महारानी मंदिर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 21st 2024 04:12 PM  |  Updated: December 21st 2024 04:23 PM

Bareilly: 250 साल बाद कब्जा मुक्त हुआ बरेली का गंगा महारानी मंदिर

ब्यूरो: बरेली के प्राचीन गंगा महारानी मंदिर को कब्जा मुक्त कर दिया गया है। शनिवार सुबह प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में अवैध रूप से रह रहे मुस्लिम परिवार को कब्जा छोड़ने के लिए नोटिस दिया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने अपने सामान को बाहर निकाला। आरोप है कि पिछले 250 सालों से मुस्लिम समाज के लोगों ने इस मंदिर पर कब्जा किया हुआ था।

चौकिदार वाजिद अली के परिवार के लोग इस मंदिर में अवैध रूप से रह रहे थे। वहीं पिछले करीब 40 सालों से मंदिर में पूजा-पाठ बंद है। मंदिर के वंशज ने इस पूरे मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद लोगों ने कब्जा छोड़ा।

  

पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया सामान  

शुक्रवार को जुम्मे का दिन होने की वजह से इलाके में कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसको लेकर प्रशासन ने भी सतर्कता दिखाई। इलाके में भारी पुलिस फोर्स के साथ कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया।  

  

मंदिर की छत से उतर गया इस्लामिक झंडा  

गंगा महारानी मंदिर की छत पर इस्लामी झंडा भी लगा हुआ था। नोटिस चस्पा हो जाने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारी ने मंदिर की छत पर लगे इस्लामी झंडे को सम्मानपूर्वक उतारा और मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मानपूर्वक सौंप दिया। झंडा उतारने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने केसरिया झंडा मंदिर पर लगा दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network