Tuesday 4th of February 2025

भाई ने पत्नी के साथ बनाया संबंध तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  February 03rd 2025 04:26 PM  |  Updated: February 03rd 2025 04:26 PM

भाई ने पत्नी के साथ बनाया संबंध तो युवक ने कर दिया बड़ा कांड

ब्यूरो: Bijnor: बिजनौर के धामपुर इलाके में तीन महीने से गुमशुदा 17 साल के अनमोल की हत्या का सच सामने आ गया है। हत्या का आरोपी उसका बड़ा चचेरा भाई अमित निकला। अमित ने पत्नी के साथ चचेरे भाई का संबंध होने के कारण वारदात को अंजाम दिया।

धामपुर के मटौरा मान गांव में रहने वाला इंटरमीडिएट का छात्र अनमोल 1 नवंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। अगले दिन उसकी लाश गांगन नदी से बरामद हुई। घटना के बाद परिजनों ने धामपुर थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस को लंबे समय तक कोई सुराग नहीं मिला। तीन महीने गहराई से जांच करने के बाद पुलिस ने जब मृतक के चचेरे भाई अमित से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया।

 

आरोपी ने पुलिस को क्या बताया?

आरोपी अमित ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई अनमोल का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। अमित ने बताया कि उसने पहले भी दो-तीन बार उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। उसने अनमोल को समझाने की काफी बार कोशिश की, लेकिन अनमोल नहीं माना।

 

कैसे हुआ खुलासा?

1 नवंबर की रात अमित ने अनमोल को फिर अपनी पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में आकर अमित ने अनमोल की खूब पिटाई की और फिर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अमित ने लाश को दिनभर घर में छिपाए रखा। शाम को जब अनमोल नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए। अमित भी नाटक करते हुए परिजनों के साथ उसकी खोजबीन करता रहा। लेकिन रात में उसने अपने चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को परिवार की इज्जत का हवाला देकर अपने साथ मिला लिया। फिर तीनों ने मिलकर लाश को खेतों के रास्ते से गांगन नदी में फेंक दिया। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network