Monday 28th of April 2025

बंगाल हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 15th 2025 03:40 PM  |  Updated: April 15th 2025 03:40 PM

बंगाल हिंसा पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे

ब्यूरो: UP News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले के भांगड़ में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन का दावा है कि हालात नियंत्रण में हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद को लेकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। सीएम योगी ने कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। दंगाइयों को सिर्फ लाठियां ही सुनाई देंगी। सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें भी बांग्लादेश पसंद है, वो बांग्लादेश चले जाएं। बंगाल हिंसा पर कांग्रेस-समाजवादी पार्टी पूरी तरह से चुप है।

सीएम योगी ने कहा कि बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को शांतिदूत कहती हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर दंगाइयों को आजादी दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुर्शिदाबाद पिछले एक हफ्ते से जल रहा है। सरकार कुछ नहीं कहती। इस तरह की अराजकता को रोका जाना चाहिए।

 

सीएम योगी ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा इस बात के लिए वहां के न्यायालय को कि वहां पर केंद्रीय बलों को तैनात कर अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा की व्यवस्था के लिए कदम उठाया है। अब वहां केंद्रीय बल तैनात हैं। वहां की पीड़ा आपको भी सुनाई दे रही होगी। सब चुप हैं। सपा, टीएमसी और कांग्रेस सब चुप हैं। वे लगातार धमकियां दे रहे हैं। वे बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं। अगर आपको बांग्लादेश पसंद है तो चले जाइए, भारतीय क्षेत्र पर बोझ क्यों डाल रहे हैं?

आपको बता दें कि मंगलवार 16 अप्रैल को सीएम योगी हरदोई में थे। हरदोई में कुल 650 करोड़ रुपये की 729 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन में मुख्यमंत्री मौजूद थे।

 

बंगाल में क्या हो रहा था?

मुर्शिदाबाद इलाके में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर जलाई गई कारें, खुदरा दुकानों को लूटा गया और दवा की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। रविवार को मुर्शिदाबाद की सड़कें खाली थीं, व्यवसाय बंद थे और लोग अपने घरों में ही रहे। नदी पार करने के बाद सैकड़ों लोगों ने मालदा क्षेत्र में शरण ली।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network