Sunday 19th of January 2025

सीएम योगी को मिला संघ का साथ, 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाली बात पर RSS की मुहर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 27th 2024 01:11 PM  |  Updated: October 27th 2024 01:11 PM

सीएम योगी को मिला संघ का साथ, 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाली बात पर RSS की मुहर

ब्यूरो: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि हिंदू एकता सभी की भलाई के लिए आवश्यक है। सरकार्यवाह ने कहा, "धर्म, जाति और विचारधारा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सतर्क रहने की जरूरत है।" उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘‘बटेंगे तो कटेंगे’’ वाले बयान का समर्थन भी किया। होसबाले ने कहा कि यदि 'हम जाति, भाषा या प्रांत के भेद से बटेंगे, तो निश्चित रूप से कटेंगे, इसीलिए हिन्दू समाज में एकता आवश्यक है।'  

उन्होंने कहा, 'यह केवल कह देने से ही नहीं होगा। इसके लिए प्रयास करने पड़ते हैं। हमें इसे आचरण में लाना पड़ता है। इसमें कोई दो मत नहीं हैं।' होसबाले ने कहा, 'मुद्दा हिंदू एकता का है, हम अक्सर कहते हैं कि जो लोग हिंदू विचार को भूल जाते हैं वे आपदा को आमंत्रित करते हैं, अपने परिवार, भूमि और पूजा स्थलों को खो देते हैं। भावना एक ही है। मुद्दा समाज में एकता है।'

 

संघ प्रमुख के साथ सीएम योगी की बैठक में अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई

मथुरा के परखम में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दस दिवसीय प्रवास पर हैं। इसी बीच मंगलवार को सीएम योगी मथुरा दौरे पर पहुंचे। उन्होंने ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही कृष्णनगरी में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। फिर योगी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच तकरीबन 45 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीएम योगी ने सरकार के कामकाज और विकास योजनाओं की जानकारी साझा की, साथ ही उपचुनाव की तैयारियों का फीडबैक दिया। तो संघ प्रमुख ने भी सीएम को संघ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण सहयोग किए जाने को लेकर आश्वस्त किया। बीजेपी समर्थक वोटरों को एकजुट करने, ओबीसी व दलित बिरादरियों में पैठ बनाने को लेकर चर्चा हुई। टोलियां बनाकर डोर-टू-डोर अभियान के हरियाणा के प्रयोग को यहां भी लागू करने का जिक्र हुआ।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network