Wednesday 12th of March 2025

CM योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'संभल जैसे 10 सच सामने आएंगे तो मूंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 12th 2025 03:00 PM  |  Updated: March 12th 2025 03:00 PM

CM योगी का विपक्ष पर निशाना, बोले- 'संभल जैसे 10 सच सामने आएंगे तो मूंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे'

ब्यूरो: UP News: सीएम योगी ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 से जुड़े एक कार्यक्रम में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उन लोगों से कहना है कि विदेशी आक्रांताओं को अपना बताने से बाज आएं, नहीं तो संभल जैसे 10 सच सामने आएंगे तो मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे।

 

सीएम योगी ने कहा कि कहीं कोई भेदभाव नहीं है, हर पंथ संप्रदाय के साथ हैं और सभी को साथ लेकर चलने का हमारे अंदर भाव हो। सनातन से अंदर की उपासना विधि हो या कोई और भी संप्रदाय की उपासना विधि हो, सबका सम्मान है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम किसी की आस्था को जबरन रोकें, ये बर्दाश्त नहीं है, संभल एक सच्चाई है। संभल के बारे में पुराणों में इसके उद्धरण आते हैं और ये उद्धरण के आने के बाद इस्लाम को आए 1400 साल हुए और उद्धरण हमारे पुराणों में संभल के बारे में 5000 से 3500 साल पहले आते हैं, जब इस्लाम आया भी नहीं था।

 

सीएम योगी ने कहा कि संभल में हरिहर का मंदिर तोड़ा गया, वहां पर और भी बहुत से मंदिर थे जिनको तोड़ा गया, उनमें कुछ तो हमने खोजा है अभी और अयोध्या में उसी समय राम मंदिर तोड़ा गया। ये मीराबकी द्वारा 1528 के लगभग किया गया, 56 साल के बाद वहां शिव के मंदिर में जलाभिषेक हुआ। वहां पर जो धर्म के ठेकेदार हैं, वो अभी तक क्या कर रहे थे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network