Friday 22nd of November 2024

देवरिया में हुए खूनी संघर्ष पर सीएम योगी ने जताया दुख, बोले- दोषियों पर हो कठोरतम कार्रवाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 02nd 2023 01:05 PM  |  Updated: October 02nd 2023 01:08 PM

देवरिया में हुए खूनी संघर्ष पर सीएम योगी ने जताया दुख, बोले- दोषियों पर हो कठोरतम कार्रवाई

देवरियाः आज यानी सोमवार को देवरिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवरिया जिले में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ में उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देशसाथ में मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ में सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
आपसी रंजिश से संबंधित है घटनाः स्पेशल डीजीइस मामले पर स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है। इस वारदात में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एडीजी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।ये है मामलाबता दें कि देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसके चलते लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई। इस वारदात में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की मौत हो गई। इससे गुस्साई भीड़ ने आरोपी दूसरे पक्ष सत्यप्रकाश दुबे के घर पर धारदार हथियार और असलहों के साथ धावा बोल दिया और सत्यप्रकाश दुबे के साथ 2 मासूम, महिला और एक अन्य को मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। 
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network