ब्यूरो: CM Yogi: बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ झारखंड में चुनावी प्रचार का मोर्चा संभाले हुए हैं। झारखंड के कोडरमा में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने सबसे पहले प्रदेशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा चुनाव को लेकर पहले लोग क्या कहते थे, लेकिन परिणाम कुछ और ही आए। अपने संबोधन में सीएम योगी ने झारखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आमलमगीर की तुलना औरंगजेब से की।
माफिया का इलाज बीजेपी- सीएम योगी
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया और अपराधियों का उपचार केवल बीजेपी है। उन्होंने यूपी का ज़िक्र करते हुए कहा 2017 से पहले प्रदेश में माफिया सीना तानकर चलते थे जिनके लिए गरीब और नौजवान की कोई कीमत नहीं थी। 2017 के बाद यूपी के बुलडोजर ने चलना शुरू किया और आज भू-माफिया यूपी की धरती छोड़ चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार आने से गरीबों को भी उनका हिस्सा और सम्मान मिलेगा। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ इंडी गठबंधन है, दोनों गारंटी दे रहे हैं लेकिन दोनों के बीच गारंटी में अंतर है। गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। वहीं बालू माफिया को खत्म करके घर बनाने के लिए मुफ्त बालू देंगे।
500 साल बाद मनाया गया भव्य दीपोत्सव- सीएम योगी
#WATCH कोडरमा, झारखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "...भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समंवय की… pic.twitter.com/yyKMIKmGvE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
"भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वालंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समन्वय की गारंटी भी है... जब ये कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं... राम मंदिर का निर्माण न हो इसके लिए उनके (कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाते थे... अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया.... हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है?"