विधायक केतकी सिंह ने की मुसलमानों के लिए अलग वॉर्ड की मांग, मंत्री रघुराज के बोले- 'हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द'
ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रदेश सरकार में श्रम और सेवायोजन विभाग के दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह ने कहा है कि हिजाब पहनें, जिससे उनकी टोपी और शरीर बचा रहे। मंत्री ने कहा कि होली में जिसे रंग से बचना है वह त्रिपाल का हिजाब पहने ताकि उनकी टोपी और शरीर बचा रहे, वरना वह घर पर रहें। उन्होंने कहा कि होली में व्यवधान उत्पन्न करने वालों की तीन जगह है: जेल या प्रदेश छोड़ दें, वरना यमराज के पास अपना नाम लिखवा दें।
मंत्री रघुराज ने अपने बयान में आगे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मंदिर बनाने की मांग का समर्थन किया। रघुराज सिंह ने कहा कि एएमयू में मंदिर बनेगा, इन लोगों को बहुसंख्यकों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एएमयू में राम मंदिर बने, इसकी मांग करता हूं। अगर बनता है तो सबसे पहली ईंट मैं रखूंगा।
दूसरी तरफ बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के एक बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वॉर्ड बनाने की मांग की है। केतकी सिंह ने कहा कि जैसे मुस्लिमों को होली, रामनवमी और दुर्गा पूजा के दौरान असुविधा होती है, वैसे ही उन्हें बाकी मरीजों के साथ इलाज कराने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए सीएम योगी को एक अलग विंग बनवानी चाहिए, जहां मुस्लिम अपना इलाज करा सकें। भाजपा विधायक ने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज में अगर मुसलमानों के लिए अलग से विंग होगा, तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। पता नहीं कौन हमारे खाने में थूक दे।