Wed, Sep 27, 2023

एटा: शादी में नाचते समय युवक को आया हार्ट अटैक, 28 सेकंड का मौत का वीडियो हो रहा वायरल

By  Shagun Kochhar -- June 17th 2023 03:09 PM
एटा: शादी में नाचते समय युवक को आया हार्ट अटैक, 28 सेकंड का मौत का वीडियो हो रहा वायरल

एटा: शादी में नाचते समय युवक को आया हार्ट अटैक, 28 सेकंड का मौत का वीडियो हो रहा वायरल (Photo Credit: File)

एटा: हार्ट अटैक से अचानक मौत का खतरा बढ़ता जा रहा है. आए दिन अचानक दिल का दौरा पड़ने के मौत के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला शाहजहांपुर का है. जहां विवाह समारोह में डांस करते-करते युवक को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.


मौत का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शादी समारोह में डीजे की धुन पर लोग नाच रहे है. इसी दौरान एक युवक फुल मस्ती में नीचे बैठ-बैठकर डांस कर रहा था. इसी दौरान डांस करते हुए युवक जमीन पर गिर पड़ा और फिर नहीं उठा. जानकारी के मुताबिक, वो युवक करीब-करीब आधे घंटे से डांस कर रहा था. घटना के बाद युवक को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.


युवक की पहचान संजू के रुप में हुई है. उसकी उम्र करीब 24 साल थी. संजू मोहल्ला गढ़ि वैश्यान राजा का रामपुर एटा का रहने वाला बताया जा रहा है. संजू अपने भाई की साली की शादी समारोह में पहुंचा था. शादी का कार्यक्रम गोकुल पूरा थाना कलान जनपद शाहजहांपुर में आयोजित की गई थी. वहीं युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो