Sunday 19th of January 2025

एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला 1 करोड़ का सोना, किसी ने कमोड के पीछे छिपाया था काला पैकेट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 02nd 2023 04:58 PM  |  Updated: June 02nd 2023 04:58 PM

एयरपोर्ट के टॉयलेट में मिला 1 करोड़ का सोना, किसी ने कमोड के पीछे छिपाया था काला पैकेट

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट के टॉयलेट से एक करोड़ रुपये मिला.

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट शुक्रवार सुबह एक सफाई कर्मचारी टॉयलेट की सफाई कर रहा था. इसी दौरान कर्मचारी ने वहां एक संदिग्ध पैकेट देखा. ये पैकेट कमोड के पीछे छिपा था. जिसकी सूचना कर्मचारी ने कस्टम विभाग को दी.

सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने टॉयलेट में रखे उस पैकेट की स्कैनिंग की. उसके बाद पैकेट को खोला गया. इस दौरान लोगों के लिए टॉयलेट में प्रवेश निषेध कर दिया गया था.

पैकेट में मिला सोना

स्कैनिंग के बाद जब कस्टम के कर्मचारियों ने पैकेट खोला तो सभी के होश उड़ गए. पैकेट में गोल्ड के 16 बिस्किट मिले. इनका वजन 1866 ग्राम यानी करीब 2 किलो है. सोने में विदेशी हॉलमार्क लगा है. वहीं इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 1.1 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ये पैकेट कहां से आया इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network