ब्यूरो: महाकुंभ 2025 अगले साल जनवरी में होने जा रहा है, इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में आते हैं। श्रद्धालुओं को हर तरह से बेहतर सुविधा प्रदान की जाए, शासन-प्रशासन का इस बात पर जोर है। भारतीय रेलवे भी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेनें 12 जनवरी, 2025 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक चलाई जाएंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद इस बात की जानकारी दी थी।
हर रोज चलेंगी 140 ट्रेनें
29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या है, उस दिन 5-6 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई गई है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके लिए रेलवे ने होल्डिंग एरिया को भी बढ़ा दिया है। वहीं प्रयागराज से 140 ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी। इसके अलावा स्पेशल ट्रेनों के लिए 174 रेक प्लान किए गए हैं।
ट्रेन रूट
प्रयागराज - अयोध्या – वाराणसी - प्रयागराज
प्रयागराज - वाराणसी – अयोध्या - प्रयागराज
महाकुंभ मेले की तैयारियां 10 नवंबर तक पूरी हो जाएंगी। करीब 34 विभाग मेले के लिए काम कर रहे हैं। पिछले कुंभ मेले के मुकाबले डेढ़ से दो गुना यातायात रहने की उम्मीद है। इस बार कुंभ मेले में लोगों के स्वागत के लिए बनने वाले गेट बहुत सुंदर होंगे और सरकार एआई का उपयोग बहुत व्यापक तरीके से करेगी। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बेहतरी और सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 1,000 से अधिक 'कुंभ मेला मित्रों' की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है।