Wednesday 8th of January 2025

जज पत्नी से एक दिन पहले मुलाकात; हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद कानपुर के सुधीर की कहानी इमोशनल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 07th 2025 02:00 PM  |  Updated: January 07th 2025 02:00 PM

जज पत्नी से एक दिन पहले मुलाकात; हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद कानपुर के सुधीर की कहानी इमोशनल

ब्यूरो: UP News: बीते रविवार को गुजरात के पोरबंदर में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ था। इस हादसे में पायलट समेत तीन लोग शहीद हुए थे। मृतकों में डिप्टी कमांडेंट सुधीर यादव भी शामिल थे। सुधीर यादव उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले थे। सुधीर के माता-पिता और भाई भी एयरफोर्स में हैं। सुधीर यादव की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें कि सुधीर यादव की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। उनकी पत्नी आवृत्ति पटना में जज हैं। पूरा परिवार सेना से जुड़ा हुआ है।

  

जानकारी के मुताबिक, सुधीर यादव की पत्नी आवृत्ति ने पिछले शनिवार को ही गुजरात जाकर सुधीर से मुलाकात की थी। जैसे ही वह शनिवार को वापस लौटी, तो रविवार को उन्हें पति की मौत की खबर मिल गई। सुधीर की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार पर कहर आ गया।  

सुधीर यादव तट रक्षक बल के ध्रुव हेलिकॉप्टर पर सवार थे। आईसीजी के बयान के मुताबिक, आईसीजी एचएएल एसके 3 हेलिकॉप्टर CG 859 रविवार दोपहर 12:15 बजे पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटना का शिकार हो गया था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network