Thursday 23rd of January 2025

Kanpur: पत्नी शबाना ने पति की जेब में रखी सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियां, रात में हुई पति की मौत, कैसे?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 23rd 2025 04:30 PM  |  Updated: January 23rd 2025 04:30 PM

Kanpur: पत्नी शबाना ने पति की जेब में रखी सेक्स पावर बढ़ाने वाली गोलियां, रात में हुई पति की मौत, कैसे?

ब्यूरो: Kanpur: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसे जान पुलिस भी चौंक गई है। बिठूर थाना क्षेत्र में शबाना अपने पति आबिद और बेटे के साथ रहती थी। 19 जनवरी की रात जब आबिद अपनी पत्नी के साथ सोया तो वह अगले दिन नहीं उठा। सुबह शबाना ने शोर मचाया तब पता चला कि आबिद की मौत हो चुकी है। पुलिस को सूचना दी गई। आबिद की जेब से सेक्स पावर बढ़ाने वाले आठ कैप्सूल के खाली रेपर मिले। शबाना ने कहा कि रात को आबिद ने कैप्सूल खाए थे। पुलिस को भी लगा कि शबाना की कहानी सही है।

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर पोस्टमार्टम होने के बाद बॉडी को दफना दिया गया। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पूरी कहानी बदल गई। पोस्टमार्टम में आया कि आबिद की मौत कैप्सूल खाने से नहीं हुई है, बल्कि उसका गला दबाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या के एंगल से जांच करना शुरू किया। वहीं दूसरी तरफ पति आबिद अली की मौत पर शबाना का रो-रोकर बुरा हाल था। लेकिन अब शबाना की सेक्स पावर बढ़ाने वाले कैप्सूल की कहानी गलत निकल चुकी थी। फिर पुलिस ने शबाना को रडार पर रखकर भी जांच शुरू की।

 

कॉल डिटेल से हुआ खुलासा

पुलिस ने जब शबाना की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि उसकी रेहान नाम के युवक से काफी बात होती थी। आबिद की मौत वाली रात भी रेहान से उसकी बात कई बार हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने शबाना से पूछताछ की और कई बड़े खुलासे किए। रेहान नाम का युवक उन्नाव का रहने वाला है। शबाना से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, दोनों के बीच प्यार था और संबंध भी बन गए थे। आबिद को जब शक हुआ तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद शबाना और रेहान ने आबिद अली को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। घटना वाले दिन जब आबिद रात के समय सो गया तो शबाना ने रेहान और उसके दोस्त विकास को बुलाया, जिन्होंने आबिद अली का गला दबाया और उसे रास्ते से हटा दिया। शबाना ने फिर सेक्स पावर के 8 रेपर पति आबिद की जेब में रख दिए। दूसरी तरफ शबाना पति की लाश के पास सोती रही। ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network