Saturday 10th of January 2026

कुमार विश्वास ने सैफ-करीना को बनाया निशाना, बोले- 'शोहरत हमसे लोगे, बेटे का नाम बलात्कारी तैमूर रखोगे'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 03rd 2025 03:00 PM  |  Updated: January 03rd 2025 03:00 PM

कुमार विश्वास ने सैफ-करीना को बनाया निशाना, बोले- 'शोहरत हमसे लोगे, बेटे का नाम बलात्कारी तैमूर रखोगे'

ब्यूरो: Moradabad: कवि कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर बयान दिया है। कुमार विश्वास ने कहा कि अब ये नहीं चलेगा, लोकप्रियता हमसे लोगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे, लेकिन बच्चों का नाम बाहर से आने वाले आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे। 

कवि कुमार विश्वास का ये वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। कुमार विश्वास ने मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन में खुले मंच से ये बातें कहीं।

 

जानिए कुमार विश्वास ने क्या कहा

कुमार विश्वास ने कहा कि अब ये चलेगा नहीं। माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे... और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद पैदा होगी, तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये नहीं चलेगा। 

कुमार विश्वास ने कहा- इतने नाम पड़े हैं यार। कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते... हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया। वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network