Friday 3rd of January 2025

Lucknow: ऑनलाइन गेमिंग में लड़की से हुआ प्यार, शादी नहीं होने पर उठाया ये कदम!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 31st 2024 02:40 PM  |  Updated: December 31st 2024 02:40 PM

Lucknow: ऑनलाइन गेमिंग में लड़की से हुआ प्यार, शादी नहीं होने पर उठाया ये कदम!

ब्यूरो: Lucknow: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 28 साल के पवन ने प्रेमिका की शादी से आहत होकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। पवन ने ऐसा करने से पहले अपनी प्रेमिका को वॉट्सऐप पर एक लास्ट मैसेज भेजा, जिसमें उसने लिखा, "अंत ही प्रारंभ है, जा रहा हूं! अपना ख्याल रखना..."

पवन पांडे बीकेटी डिफेंस कॉलोनी के निवासी थे और ज्ञान दूध डेयरी में अकाउंटेंट के रूप में कार्यरत थे। उनके भाई मनोज ने बताया कि चार साल पहले पवन की नागपुर की एक युवती से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर पहचान हुई थी। धीरे-धीरे यह पहचान दोस्ती में और फिर प्रेम में बदल गई। पवन की प्रेमिका की शादी बीते 14 दिसंबर को हो गई थी, जिससे पवन काफी परेशान रहने लगे थे। इस दुख ने पवन को काफी परेशान कर दिया था।

नोट छोड़कर उठाया कदम

रविवार रात पवन ने खाना नहीं खाया और अपने कमरे में चले गए। परिवार के सदस्यों ने देर रात जब उन्हें देखने की कोशिश की, तो उनका कमरा अंदर से बंद था। कई आवाजें देने के बाद भी जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर पवन का शरीर बेजान हालत में था। पुलिस ने पवन के पास से एक नोट मिला है। पवन ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। नोट में लिखा कि उनके खाते में जमा छह लाख रुपये उनकी दोनों भतीजियों के नाम एफडी के रूप में कर दिए जाएं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network