Wed, Sep 27, 2023

PM मोदी के भाई पहुंचे गाजियाबाद, किडनी संक्रमित होने के चलते कराया डायलिसिस

By  Shagun Kochhar -- July 28th 2023 11:52 AM
PM मोदी के भाई पहुंचे गाजियाबाद, किडनी संक्रमित होने के चलते कराया डायलिसिस

PM मोदी के भाई पहुंचे गाजियाबाद, किडनी संक्रमित होने के चलते कराया डायलिसिस (Photo Credit: File)

गाजियाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की दोनों किडनियां संक्रमित है. उनका बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में डायलिसिस कराई गया है.


बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में डायलिसिस कराया गया. जानकारी के मुताबिक, उनकी दोनों किडनियां संक्रमित हैं. इसी के चलते उन्हें डायलिसिस करवाना पड़ता है. वहीं उनकी प्राथमिकता रहती है कि डायलिसिस किसी सरकारी चिकित्सालय में ही कराएं.


गुजरात के बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी चिकित्सालय में ये सुविधा आसानी से मिल गई. डायलिसिस एक बजे तक चली. बता दें जनवरी 2023 से उन्हें सप्ताह में दो बार सोमवार और बृहस्पतिवार को डायलिसिस की जरूरत पड़ती है. क्योंकि उनकी दोनों किडनी संक्रमित हैं.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो