Wednesday 19th of March 2025

संसद में PM मोदी ने की महाकुंभ की तारीफ; CM योगी गदगद, बोले- ‘आपका मार्गदर्शन नई ऊर्जा.....’

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 18th 2025 06:30 PM  |  Updated: March 18th 2025 06:30 PM

संसद में PM मोदी ने की महाकुंभ की तारीफ; CM योगी गदगद, बोले- ‘आपका मार्गदर्शन नई ऊर्जा.....’

ब्यूरो: UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में महाकुंभ पर बोलते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाकुंभ से निकला अमृत हमारे संकल्पों की सिद्धि का बहुत ही मजबूत माध्यम बनेगा। पीएम मोदी ने महाकुंभ को देश की शक्ति और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पिछले साल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमने यह महसूस किया कि हमारा देश आने वाले 10,000 सालों के लिए किस तरह से तैयार हो रहा है। उन्होंने महाकुंभ को भी इसी कड़ी में जोड़ते हुए कहा कि यह आयोजन इस विचार को और ज्यादा दृढ़ करता है।

वहीं सीएम योगी ने महाकुंभ पर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया।

 

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न हुए एकता के महायज्ञ 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' के साथ ही 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है। 'आस्था' आजीविका का माध्यम हो सकती है, 'संस्कृति' राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुंभ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। महाकुंभ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन और प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार!"

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में भाषण दिया था, तब भारतीय संस्कृति का जयघोष हुआ था। इसी तरह जब साल 1857 का स्वतंत्रता संग्राम और गांधी जी की दांडी यात्रा ने भारत को एक नई दिशा दी थी। उन्होंने महाकुंभ को भी एक ऐसा ही उदाहरण बताया कि जहां करोड़ों श्रद्धालु असुविधाओं की चिंता किए बिना एकत्रित हुए और भारत की संस्कृति का भव्य दर्शन किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जब समाज अपनी विरासत पर गर्व महसूस करता है, तब ऐसी भव्य और प्रेरक तस्वीरें उभरती हैं जैसी महाकुंभ में देखने को मिलीं। इस आयोजन से "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना और ज्यादा मजबूत हुई।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network