Saturday 29th of March 2025

'सेवइयां खिलाने से पहले गुजिया...', 52 जुमा, एक होली के बाद संभल CO अनुज चौधरी का नया बयान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 26th 2025 05:04 PM  |  Updated: March 26th 2025 05:04 PM

'सेवइयां खिलाने से पहले गुजिया...', 52 जुमा, एक होली के बाद संभल CO अनुज चौधरी का नया बयान

ब्यूरो: Sambhal: संभल सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर पीस कमेटी की बैठक में इसी तरह का बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। संभल सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में कहा कि ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो गुजिया भी खानी पड़ेगी। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में कहा कि संभल की घटना के संबंध में अब तक गिरफ्तार किए गए हर व्यक्ति के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं।

इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, संभल जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को संभल पुलिस ने संभल हिंसा मामले में हिरासत में लिया था। इस बात को लेकर संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

 

क्या बोले अनुज चौधरी?

पीस कमेटी की बैठक में सीओ संभल अनुज चौधरी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का एकमात्र लक्ष्य शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। हम अपनी कार्रवाई से किसी एक समुदाय को निशाना बनाने नहीं आए हैं। हम बस यही चाहते हैं कि हिंसा या अशांति न हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।

 

होली-जुमा को लेकर दिया था बयान

आपको बता दें कि होली-जुमा वाले बयान, जो कि संभल सीओ अनुज चौधरी की तरफ से दिया गया था, उस पर काफी सियासत हुई थी। उन्होंने दावा किया था कि होली तो साल में एक बार ही मनाई जाती है, लेकिन जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। उन्होंने कहा था कि अगर लोगों को रंगों से दिक्कत है या उन्हें लगता है कि होली के दौरान रंगों का इस्तेमाल उनकी धार्मिक मान्यताओं के साथ समझौता करने जैसा है, तो उनके लिए सबसे अच्छा यही होगा कि वे होली के दौरान घर के अंदर ही रहें। आपको बता दें कि उनके इस बयान पर काफी विवाद हुआ था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network