Fri, Oct 11, 2024

सीमा-सचिन लव स्टोरी: सीमा हैदर की कहानी में नया मोड़, भारत आने की तैयारी में सीमा का पहला पति

Reported by:  PTC News Desk   Edited By  Shagun Kochhar -- August 19th 2023 12:05 PM
सीमा-सचिन लव स्टोरी: सीमा हैदर की कहानी में नया मोड़, भारत आने की तैयारी में सीमा का पहला पति

सीमा-सचिन लव स्टोरी: सीमा हैदर की कहानी में नया मोड़, भारत आने की तैयारी में सीमा का पहला पति (Photo Credit: File)

ब्यूरो: सीमा हैदर और सचिन की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. जानकारी के मुताबिक, अब सीमा का पहला पति भारत आने की तैयारी कर रहा है. जानिए पूरा मामला.


सीमा का पहला पति आएगा भारत!

सचिन मीना और सीमा हैदर की प्रेम कहानी भारत और पाकिस्तान में तहलका मचा रही है. इसे लेकर हर दिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं. इसी बीच इस कहानी में ऐसा मोड़ आया है जिसे सुनकर कोई भी हैरान हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर भारत आने की तैयारी में है. अगर ऐसा हुआ तो कहानी में नया मोड़ आना तय है. गुलाम हैदर ने भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया है और सीमा ने इस बात को खुद स्वीकार भी कर लिया है. इसके साथ ही एक और बात सामने आई है कि सचिन और सीमा की प्रेम कहानी पर फिल्म बना रहे फिल्म निर्माता ने गुलाम हैदर को भारत आने का न्योता दिया. गुलाम हैदर वही शख्स हैं जो सऊदी अरब में रहता है और सीमा हैदर का पहला पति है.


दरअसल, सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान गुलाम हैदर ने खुद इस बात का खुलासा किया. गुलाम ने कहा कि मैंने भारत के वीजा के लिए आवेदन किया है, लेकिन कुछ समस्याओं के कारण इसमें समय लग रहा है. मैं निश्चित रूप से भारत जाऊंगा, मैं अपने बच्चों के लिए हर मंच पर जाऊंगा, उनके लिए आवाज उठाऊंगा.


सीमा-सचिन की प्रेम कहानी

कैसे सीमा हैदर को सोशल मीडिया के जरिए सचिन से प्यार हो गया और कैसे वह भारत आ गईं. वह लोगों को काफी हैरान कर देते हैं. इन सबके बीच उनकी कहानी पर आधारित फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' है. फिल्म के जरिए सीमा-सचिन की प्रेम कहानी को देश-विदेश में बताया जाएगा. देखना ये है कि ये कहानी कहां तक ​​जाती है.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो