Tuesday 4th of March 2025

राम मंदिर पर आतंका हमले की साजिश नाकाम, ISI के इशारों पर काम कर रहा था फैजाबाद का अब्दुल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 04th 2025 01:30 PM  |  Updated: March 04th 2025 01:30 PM

राम मंदिर पर आतंका हमले की साजिश नाकाम, ISI के इशारों पर काम कर रहा था फैजाबाद का अब्दुल

ब्यूरो: UP News: पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी के निशाने पर अयोध्या में स्थित राम मंदिर है। जानकारी के मुताबिक, आईएसआई राम मंदिर में आतंकी हमले की योजना पर काम कर रहा है। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और फरीदाबाद स्पेशल टास्क फोर्स ने फरीदाबाद से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। 19 साल का अब्दुल फैजाबाद का ही रहने वाला है। अब्दुल राम मंदिर में हमला करने की योजना बना रहा था। एजेंसियों ने उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, अब्दुल हैंड ग्रेनेड से राम मंदिर में हमले की योजना बना रहा था। वह काफी समय से पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। आईएसआई उसे राम मंदिर में हमला करने के लिए तैयार कर रहा था। जांच में सामने आया कि अब्दुल रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था। माना जा रहा है कि वहीं से वह आईएसआई के संपर्क में आया और आतंकी साजिश में शामिल हो गया।

 

जांच में खुलासा हुआ कि अब्दुल रहमान आईएसआई के कहने पर राम मंदिर जा चुका है और वहां रेकी कर चुका है। राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी भी वह आईएसआई से साझा कर चुका है। बताया जा रहा है कि अब्दुल का प्लान राम मंदिर में हैंड ग्रेनेड हमला करने का था, लेकिन उससे पहले ही गुजरा एटीएस को मिले खुफिया इनपुट ने अब्दुल को पकड़वा दिया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network