Sunday 24th of November 2024

UP Board Exam 2024: 257 बंदी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा, जेल में बनाया जाएगा केंद्र

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 06th 2024 12:51 PM  |  Updated: January 06th 2024 12:51 PM

UP Board Exam 2024: 257 बंदी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा, जेल में बनाया जाएगा केंद्र

ब्यूरोः यूपी बोर्ड 2024 में इस बार 257 बंदी बैठेंगे। ये सभी बंदी प्रदेश की 8 जिलों में कैद हैं। ये सभी कैदी जेल से ही यूपी बोर्ड की परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के लिए 10वीं में 118 और 12वीं में 139 बंदी पंजीकृत हैं। बंदियों के लिए यूपी बोर्ड अलग से तैयारी कर रहा है।

जानकारी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक गाजियाबाद की जेल से 69 बंदी शामिल होंगे। इसमें से 10वीं में 27 और 12वीं की परीक्षा 42 बंदी शामिल होंगे। वहीं, इंटरमीडिएट में 1 महिला बंदी और 41 पुरुष बंदी परीक्षा में बैठेंगे। इसके अलावा फिरोजाबाद जिला कारागार से कुल 51 बंदी परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 20 और 12वीं की परीक्षा में 31 बंदी शामिल होंगे हैं। इसी तरह केंद्रीय कारागार बरेली से 10वीं में 26 बंदी और बारहवीं में 16 बंदी परीक्षा देंगे। आदर्श कारागार लखनऊ से 27 बंदी 10वीं की परीक्षा देंगे, जिसमें 24 पुरुष व 3 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। 

इसके साथ केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, फर्रुखाबाद से 10वीं में 10 और 12वीं में 13 बंदी परीक्षा में शामिल होंगे। उधर, जिला कारागार बांदा से 3 बंदी बोर्ड परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं कक्षा में 1 और 12वीं कक्षा में 2 परीक्षार्थी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर जिला कारागार से 6 और केंद्रीय कारागार वाराणसी से 9 बंदी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network