Wednesday 5th of February 2025

UP: कार हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुई दुर्घटना

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  February 23rd 2024 01:18 PM  |  Updated: February 23rd 2024 01:18 PM

UP: कार हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुई दुर्घटना

ब्यूरो : सुल्तानपुर के स्थानीय थाना क्षेत्र कूरेभार के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सेउर गांव के पास आज यानि शुक्रवार सुबह बिहार की ओर जा रही तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पति-पत्नी व पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में कार पर सवार पति-पत्नी व एक अन्य महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कूरेभार सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

A car hits a devider in koorbhar thana in Sultanpur.

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में कार पर सवार  बिहार के बिहिया आरा निवासी राम चंद्र गुप्ता (55), उनकी पत्नी माया देवी (52) पुत्र विकास (30) व आंटी चिंता देवी (55) गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में राम चंद्र गुप्ता, माया देवी व चिंता देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि विकास बच गया। दुर्घटना की जानकारी होने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे यूपीडा कर्मी घायल विकास को सीएचसी कूरेभार ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network