Wednesday 2nd of April 2025

UP: सीएम योगी बोले भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दें भाजपा को वोट, भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 06th 2024 04:53 PM  |  Updated: April 06th 2024 04:53 PM

UP: सीएम योगी बोले भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए दें भाजपा को वोट, भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को दी बधाई

ब्यूरो: संगठन ही सेवा है। कोरोना के दौरान पीएम ने भाजपा के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को यह मंत्र देकर उन्हें जनता-जनार्दन की सेवा में लगाया था। यही कारण है कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता देश के अंदर आम जनमानस में विश्वास का प्रतीक बनकर पीएम मोदी के विजन को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। हम नए भारत के अंदर आने वाली पीढ़ी के भविष्य को भी बना रहे हैं।  

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने शनिवार को सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल व कैराना से उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मां शाकुंभरी की पावन धरा पर कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 

दुनिया को विकास का मॉडल दे रहा है भारतसीएम ने कहा कि सहारनपुर उत्तर प्रदेश की नंबर एक की लोकसभा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह क्रम चुनाव परिणाम में भी देखने को मिलेगा। सीएम ने कहा कि सौभाग्यशाली हैं कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम ऐसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो दुनिया के अंदर वैश्विक मंच पर ग्लोबल लीडर और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है। यह भारत दुनिया को विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रम का मॉडल दे रहा है। भारत का यह मॉडल नौजवानों को आजीविका की गारंटी और आस्था को सम्मान दे रहा है। पहले जिन मुद्दों पर चर्चा करने में लोग हिचकते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में उस कार्य को करने में भी कोई रूकावट नहीं आ रही है। 

आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा भारतसीएम ने कहा कि दो दिन पहले ब्रिटेन के प्रतिष्ठित समाचार पत्र की रिपोर्टिंग दुनिया का ध्यान आकृष्ट करती है। उसने जिक्र किया है कि 2021-22 में कैसे पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर आतंकवादी मारे गए थे। कैसे उन्हें नष्ट किया गया था। 'द गार्डियन' की रिपोर्ट का स्रोत तो वही बता सकते हैं, लेकिन संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार, अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। दुनिया ने माना है कि आतंकवाद चुनौती है। इससे मुक्ति मिलनी ही चाहिए। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत इस चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा।

हमें किसी वाद के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के आधार पर वोट दें सीएम ने कहा कि मोदी जी ने अमृतकाल में हमें विकसित भारत की संकल्पना दी है। देश में नई बहस प्रारंभ हुई है। जनता-जनार्दन का एक-एक वोट देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकती है। 2014 के बाद देश में लगातार हुआ परिवर्तन ही इसका आधार है। हमें जाति-संप्रदाय, तुष्टिकरण या किसी वाद के आधार पर नहीं, बल्कि विकसित भारत की संकल्पना व भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट दें, जिससे हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देखेंगे। सीएम ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश से ही एक ही आवाज आ रही है-फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार- 400 पार, इस आवाज के साथ हम सभी को जुड़ना है। सीएम ने हर मतदाताओं से मतदान केंद्र तक जाने की अपील की। 

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी,  सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सांसद व कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network