Saturday 17th of January 2026

UP News: सीएम योगी से मिलेंगे सिलक्यारा सुरंग के दिलेर मजदूर, मुलाकात के बाद जाएंगे घर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 01st 2023 11:47 AM  |  Updated: December 01st 2023 11:47 AM

UP News: सीएम योगी से मिलेंगे सिलक्यारा सुरंग के दिलेर मजदूर, मुलाकात के बाद जाएंगे घर

ब्यूरोः उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 17 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिलों के 15 मजदूर भी शामिल थे। ये सभी मजदूर आज यानी शुक्रवार की सुबह सुबह 6 बजे लखनऊ पहुंचा। इन सभी मजदूरों को डालीबाग स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है।

जानकारी के अनुसार सिलक्यारा सुरंग से रेस्क्यू किए यूपी के 15 मजदूर आज यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे सीएम योगी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में सीएम योगी सभी मजदूरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बात करेंगे। इसके बाद इन्हें यूपी के अलग-अलग जिलों में स्थित इनके घरों में भेजने का प्रबंध किया जाएगा।

12 नवंबर को धंसी थी सिलक्यारा सुरंग 

बता दें 12 नवंबर को उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग धंस गई थी, जिसमें 41 मजदूर अंदर ही फंस गए थे। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ जैसी तमाम एजेंसियों ने मिलकर संयुक्त बचाव अभियान चलाया, जिसके बाद सभी मजदूरों मंगलवार यानी 28 नवंबर को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network