Sunday 24th of November 2024

UP News: लखनऊ में कर्टेन रेजर सेरेमनी का लोकार्पण, सीएम योगी बोले- प्रदेश का युवा उद्यमी आज उत्साहित है

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 08th 2024 01:59 PM  |  Updated: February 08th 2024 01:59 PM

UP News: लखनऊ में कर्टेन रेजर सेरेमनी का लोकार्पण, सीएम योगी बोले- प्रदेश का युवा उद्यमी आज उत्साहित है

ब्यूरोः आज यानी गुरुवार को यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सोर्सिंग शो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (द्वितीय संस्करण) की 'कर्टेन रेजर सेरेमनी' एवं औद्योगिक आस्थानों व ओडीओपी सीएफसी परियोजनाओं के शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने हस्तशिल्पियों को सम्मानित किया। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं, उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के पास पहले से ही क्षमता थी, लेकिन उन्हें शासन की मदद की जरूरत थी। सरकार इन सब के साथ खड़ी है।

 

 

सीएम ने कहा कि आज एक जिला एक उत्पाद योजना पूरे देश के अंदर एक यूनिक योजना बन चुकी है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं में एक जिला एक उत्पाद को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया गया है। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

 

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का युवा उद्यमी पहले हताश और निराश था, आज उत्साहित है। दरअसल, आज सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं की वजह से युवा उद्यमी उत्साहित और प्रोत्साहित है। उनके निराश चेहरों पर आज चमक दिखाई पड़ती है। 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों का एक ही दिन में शिलान्यास हो जाएगा। इसका शिलान्यास 19 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इसमें 33 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगले 05 वर्ष हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिसमें हमें देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में उत्तर प्रदेश को स्थापित करना है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network