ब्यूरोः आज यानी 6 फरवरी को स्वर कोकिला लता मंगेशकर की दूसरी पुण्यतिथि है। सीएम योगी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। इसको लेकर उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है।
माँ सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई। उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं। pic.twitter.com/N68xiE4l2x
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2024
सीएम योगी ने एक्स पर किए पोस्ट में लिखा कि मां सरस्वती की अनन्य साधिका, अपने स्वरों से विश्व को अभिभूत करने वाली स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आगे उन्होंने लिखा कि अपनी संगीत साधना से उन्होंने कला जगत को एक नई पहचान दिलाई। उनके सुर संपूर्ण देश को एक सूत्र में पिरोने के माध्यम बने हैं।
बता दें आज ही के दिन उन्होंने 92 साल की उम्र में आंखिरी सांस ली थी। उन्होंने अपने करियर में 36 भाषाओं में 50 हजार से अधिक गानों को अपनी आवाज दी। देश और दुनिया में सुरों की कोकिला लता मंगेशकर के गाने को काफी सुना और पसंद किया गया है।