Tuesday 27th of January 2026

UP News: आज बदायूं का दौरा करेंगे सीएम योगी, एथेनॉल प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 27th 2024 11:58 AM  |  Updated: January 27th 2024 11:58 AM

UP News: आज बदायूं का दौरा करेंगे सीएम योगी, एथेनॉल प्लांट का करेंगे उद्घाटन

ब्यूरोः आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बदायूं का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएम योगी दातागंज तहसील के गांव सैंजनी में एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

अधिकारियों ने लिया जनसभा स्थल का जायजा

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण किया। बीते दिन अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक बरेली राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

भाजपा ने जनसभा को लेकर की बैठक 

वहीं, सीएम योगी के दौरे को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य ने भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, पार्टी पदाधिकारियों के बैठक की थी। दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि जिले में एचपीसीएल की ओर एथेनॉल का बड़ा प्लांट बनना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया।

किसानों को मिलेगा प्लांट का फायदा

एथेनॉल प्लांट काफी दिन पहले से शुरू हो गया था। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एथेनॉल प्लांट किसानों की आय को दोगुना करने में मील का पत्थर साबित होगा।  

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network