Friday 2nd of January 2026

UP News: आगरा में दवा फैक्टरी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 06th 2024 04:57 PM  |  Updated: February 06th 2024 04:57 PM

UP News: आगरा में दवा फैक्टरी के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को दवा फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई। आगजनी के चलते मौके पर अफरातफरी मच गई और धुंए के गुब्बार आसमान में निकलते हुए दिखाई दिए। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 2 बजे को सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम इंडस्ट्रियल एरिया में अचानक सेफकॉन दवा बनाने की फैक्टरी के गोदाम आग लग गई। टीनसेड में वेल्डिंग करने के दौरान निकली चिंगारी से कागज के गत्तों पर आग ने पकड़ ली। आग की सूचना मिलने पर मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने आग की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी।  

सूचना पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।  फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि इस आगजनी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।   

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network