Sunday 8th of December 2024

UP: PM Modi का वाराणसी दौरा, देंगे 14316 करोड़ की सौगात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  February 19th 2024 07:55 AM  |  Updated: February 19th 2024 07:55 AM

UP: PM Modi का वाराणसी दौरा, देंगे 14316 करोड़ की सौगात

ब्यूरो: पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर 22 को आएंगे। वे तीन स्थानों पर आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर 22 फरवरी को आएंगे। 23 को जाने से पूर्व वे 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास कार्य शामिल है।

लोकार्पित होने वाली 10,972 करोड़ की 23 योजनाएं

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण - 3191राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 2935राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण - 2143राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 1248बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई - 622हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण - 214.37एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र - 200वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्राॅयरिटी वन के मरम्मत कार्य - 108.53सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य - 93.02पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य- 39.22उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी - 35.10संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य - 32.72वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य- 24.35वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्टि्रक कैटामरैन नौकाएं - 36जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र - 9.74सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट माॅनिटरिंग सिस्टम - 9.64यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण और पथ प्रकाश - 6.38गंगापुर और रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य - 6.28गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी की स्थापना - 5.6जिला शूटिंग रेंज का निर्माण - 5.04शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था - 3पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.06भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेटी - 1.95

शिलान्यास होने वाली 3344.07 करोड़ की 13 योजनाएं

भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण - 1317भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट करखियावं निर्माण - 1149बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नाेलाॅजी के नए परिसर की स्थापना - 432.75पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण - 150बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण - 147.39सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य - 62.54भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना - 20.48रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य - 17.50ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण - 13भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र - 11.11अमृत टू के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प - 8.69नगर के 20 पार्कों का पुनर्विकास और सुंदरीकरण - 7.85स्मार्ट सिटी से शहर के लिए थ्रीडी डिजिटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन विकास कार्य - 6.76

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network