Mon, Apr 29, 2024

UP News: होली से पहले योगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ाया DA

By  Deepak Kumar -- March 13th 2024 10:52 AM
UP News: होली से पहले योगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ाया DA

UP News: होली से पहले योगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों का 4 फीसदी बढ़ाया DA (Photo Credit: File)

ब्यूरोः होली से पहले योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। योगी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। साथ में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा। 

aa

f

खजाने पर पड़ेगा 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ 

इसका फायदा राज्य कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों को 1 जनवरी 2024 से मिलेगा। इस वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर उनके पीएफ खाते जमा होगा, जबकि मार्च का डीए अप्रैल में सैलरी के साथ दिया जाएगा।

gf

hn
सरकार के इस फैसले के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता था। वहीं, आदेश जारी होने के बाद अब कर्मचारियों को 50 फीसदी हो जाएगा। इस इजाफे के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो