Wednesday 30th of April 2025

भारत-नेपाल सीमा पर बुलडोजर एक्शन! अवैध मदरसे सील

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 30th 2025 02:05 PM  |  Updated: April 30th 2025 02:05 PM

भारत-नेपाल सीमा पर बुलडोजर एक्शन! अवैध मदरसे सील

ब्यूरो: UP NEWS: मंगलवार को भी योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर अपनी कार्रवाई जारी रखी। इस दौरान इस क्षेत्र में मौजूद सैकड़ों अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और श्रावस्ती में व्यापक अभियान के तहत कई गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को ध्वस्त किया गया। अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को भी बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। 

प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था, सीमा सुरक्षा और शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष जोर दे रही है। इसी सिलसिले में प्रशासन यह कदम उठा रहा है। मंगलवार को बहराइच की नानपारा और मिहींपुरवा तहसीलों में अभियान चलाया गया। अब तक कुल 117 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। मोतीपुर मोहल्ले में "दारुल उलूम अजीजिया हदीकातुल नोमान" नामक मदरसे को सील किया गया। 28 अप्रैल को चार और मदरसों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की गई।

 

बलरामपुर में 20 मदरसे बंद किए गए

बलरामपुर क्षेत्र में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जांच में 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए। इनमें से कुछ निर्धारित पाठ्यक्रम का पालन भी नहीं कर रहे थे, जबकि अन्य के पास मान्यता प्राप्त दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद सभी को बंद करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा दो अन्य मदरसों को भी नोटिस जारी किया गया है, जिनके पास दस्तावेज नहीं मिले तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धार्थनगर जिले में 14 मदरसे और तीन मस्जिदों का अवैध निर्माण पाया गया है। 28 अप्रैल को प्रशासन ने चेतावनी जारी कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसके अलावा महाराजगंज और श्रावस्ती में भी कार्रवाई हुई। इस दौरान महाराजगंज के नौतनवा, फरेंदा और निचलौल में 29 अवैध अतिक्रमण पाए गए। श्रावस्ती में एक मस्जिद को ध्वस्त किया गया और 33 मदरसे सील किए गए। भरथराउषानगर गांव में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network