Monday 20th of January 2025

क्या मेनका गांधी ने PM आवास योजना में धांधली की पोल खोल दी है?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  December 30th 2022 03:48 PM  |  Updated: December 30th 2022 03:48 PM

क्या मेनका गांधी ने PM आवास योजना में धांधली की पोल खोल दी है?

सुल्तानपुर/लखनऊ: वरुण गांधी के अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ बग़ावती तेवर के बीच अब उनकी मां मेनका गांधी ने सुलतानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के चयन पर सवाल खड़ा कर दिया है। तीन दिवसीय दोरै पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा 27 ऐसे लोगों के नाम हमने अब तक कटवाये हैं, जिनके पास 80-90 हज़ार की बाइक हैं और उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा रहा था।

आपको बता दें कि सुलतानपुर के कादीपुर ब्लाक पहुंची मेनका गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि अगर किसी के पास बाइक है तो उसका नाम पीएम आवास के पात्रों की लिस्ट से काटा जाएगा।

सांसद मेनका ने कहा कि वो नाम इसलिये काटा जा रहा है, ‘आपकी एक मोटरसाइकिल आती है 80-90 हज़ार रुपये की, अगर आपके पास 80-90 हज़ार रुपये हैं तो पहले घर बना लेते, पहले मोटरसाइकिल खरीदने की क्या ज़रूरत थी, मैं तस्वीरें लाई हूं, अधिकारियों को दूंगी, वो देखें, बहुत बड़े-बड़े लोग हैं उनके पक्के-पक्के घर हैं, अब जो उन्हें सरकार से मिला है, उससे वो पक्के घरों के ऊपर बनवा रहे हैं।’

ये भी पढ़ें:-  यूपी में आरक्षण पर हो रही है सियासत, मायावती ने कहा- अब बातें करने से कोई फायदा नहीं

सुल्तानपुर से बीजेपी की लोकसभा सांसद ने कहा कि सही में जो पात्र हैं उनके लिये दो लक्ष्य हैं, एक ये कि आपको आयुष्मान का लाभ मिलेगा और दूसरा ये कि आपको सीधा पैसा दिया जा रहा है, मेरे होते हुये आपको किसी को रिश्वत देने की ज़रूरत नहीं है। मेनका गांधी ने बताया कि मेरे कार्यकाल में अब तक 90 हज़ार घर बंटे हैं, 11 हज़ार इस सप्ताह में और बंटेगे, उसके बाद मार्च में 40 हज़ार मकान बांटे जायेंगे। 

गौरतलब है कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहे हैं लेकिन उनकी माता मेनका गांधी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन सार्वजनिक मंच से पीएम आवास योजना में हुयी धांधली पर मेनका के इस बयान से लोगों में कानाफूसी का दौर शुरू हो गया है।

-PTC NEWS

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network