Tuesday 27th of January 2026

PM Modi Varanasi Visit: युवा शक्ति विकसित भारत का आधार, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 23rd 2024 12:34 PM  |  Updated: February 23rd 2024 12:34 PM

PM Modi Varanasi Visit: युवा शक्ति विकसित भारत का आधार, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

ब्यूरोः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। बीएचयू में शंखध्वनि से पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया। वहीं, वाराणसी में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति विकसित भारत का आधार है।

उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में विकास ने काशी को सींचा। साथ में कहा कि मैंने कहा था काशी विश्वनाथ धाम देश को निर्णायक भविष्य की ओर ले जाने के लिए फिर से राष्ट्रीय भूमिका में लौट रहा है। परिसर में देश भर के विद्वान आ रहे हैं। 

देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा काशी के बाद अब अयोध्या भी निखर रहा है। जिस तरह वेदों का पाठ काशी में होता है इस संस्कृत में हमें कांची में सुनाई देना पड़ता है, जिन्होंने हजारों वर्षों से भारत को राष्ट्र के रूप में एक बनाए रखा है। अगले पांच वर्षों में देश सफलता के नए कीर्तिमान करेगा। यह मोदी की गारंटी है। गारंटी पूरा होने की गारंटी है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network