संभल/लखनऊ: यूपी के संभल जनपद में कोरोना महामारी को लेकर समाजवादी पार्टी के एसपी सांसद डॉ. शफीक़ उर रहमान बर्क़ ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है। एसपी सांसद ने कहा कि 'यह बीजेपी का सियासी कोरोना है और इसलिए लोग सियासी कोरोना से आज डर रहे हैं।' समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद ने आगे कहा कि 'देश की मौजूदा बीजेपी सरकार देश के हालात बिगाड़ रही है और मुसलमानों के साथ ज़ुल्म की इंतिहा कर रही है।'
एसपी सांसद शफीक़ उर रहमान बर्क़ ने कहा कि 'यह बीजेपी का सियासी कोरोना है, इसलिए लोग सियासी कोरोना से आज डर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ दिल्ली में दाखिल हो चुकी है, इसी वजह से यह लोग डर रहे हैं। लोकसभा सांसद शफीक़ उर रहमान बर्क़ ने कहा कि कोरोना की अभी हालत क्या है, यह किसी को नहीं पता है, मगर इस वक्त सियासी कोरोना पूरी तरह से फैला हुआ है, हम लोग इस पर पार्लियामेंट में बहस करना चाहते थे, लेकिन यह लोग बहस करने के लिए तैयार नहीं हुए, ये लोग सही कह रहे हैं या ग़लत कह रहे हैं, अगर इस पर बहस होती तभी सच सामने आता।'
ये भी पढ़ें:- कोरोना अलर्ट! UP में पुलिसकर्मियों को जारी की गई ज़रूरी हिदायत
वहीं, डॉ. शफीक़ उर रहमान बर्क़ ने आरजेडी नेता के ज़रिए भारत में डर लगने वाले बयान पर कहा कि 'यह देश हमारा है और हम लोग इसी देश में रहेंगे, देश की मौजूदा बीजेपी सरकार देश के हालात बिगाड़ रही है और लोगों के साथ ज़ुल्म किए जा रहे हैं, जनता आने वाले 2024 के आम चुनाव में इसका जवाब देगी।'
हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के किसी भी पदाधिकारी ने शफीक़ उर रहमान बर्क़ के इस बयान पर पलटवार नहीं किया है। वैसे सियासी गलियारों में बर्क के इस बयान के बाद राजनीतिक पारा ज़रूर चढ़ गया है, नतीजतन मीडिया हलकों में भी ये उम्मीद जताई जा रही है कि बर्क के इस बयान पर जल्द ही बीजेपी की तरफ़ से कोई ना कोई प्रतिक्रिया ज़रूर आएगी, जिसके बाद ज़ुबानी हमलों में तेज़ी आ सकती है।